नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शतक लगाया। जेमिमा ने विश्व कप मुकाबले में 115 गेंदों में 100 रन पूरे किए। उनका वनडे में ये तीसरा शतक है। विश्व कप नॉकआउट में ये दूसरी बार हुआ है, जब अलग-अलग खिलाड़ियों ने शतक लगाया हो। इससे पहले एलिसा हीली और नेट साइवर-ब्रंट ने 2022 के फाइनल में ऐसा किया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सेमीफाइनल में फीबी लिचफील्ड ने शतकीय पारी खेली। भारत ने गुरुवार को आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब रविवार को फाइनल में मेजबान टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। जेमिमा ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 134 गेंद में 14 चौकों की मदद से नाबाद 127 रन ...