नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल के रिप्लेसमेंट का ऐलान हो गया है। चोटिल प्रतिका की जगह शेफाली वर्मा की टीम में एंट्री हुई है। फॉर्म में चल रहीं प्रतिका को टखने की चोट के कारण आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 से बाहर होना पड़ा है। उनका बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम लीग मैच में दाहिना टखना मुड़ गया था। शेफाली गुरुवार (30 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में स्मृति मंधाना के साथ पारी का आगाज कर सकती हैं। ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए मशहूर 21 वर्षीय शेफाली ने पिछला वनडे मैच जुलाई 2024 में खेला था। वह भारत के लिए 29 वनडे, पांच टेस्ट और 90 टी20 इंटरनेशल मैच खेल चुकी हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सोमवार को एक बयान में कहा, ''बांग्लादेश के खिलाफ लीग मैच में फील्डिंग करते समय प्रतिका र...