गया, फरवरी 17 -- डोभी प्रखंड के कंजियार खेल मैदान में 20वां रामाशीष मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच जगत पलटन बजौरा और सोभ क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। सोभ की टीम 46 रन से विजयी रही। सोमवार को आयोजित इस मुकाबले में सोभ टीम के कप्तान आनंद विधूर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 154 रन बनाए। सोभ के नीतीश रूस्तम ने 15 बॉल पर 45 और जैद खान ने 16 बॉल पर 40 रन की धूआंधार पारी खेली। जवाब में बैटिंग करने उतरी जगत पलटन की टीम राहुल फिंगर के धूआंधार 42 रन के पारी के बाबजूद 10.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 108 रन ही बना सकी, और सेमीफाइनल मुकाबला 46 रन से गंवा दी। मैच में सोभ टीम के खिलाड़ी अमर कुमार को ऑलराउंडर प्रदर्शन, तीन ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लेने और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण 34 रन बनाने के लिए...