कटिहार, अक्टूबर 13 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि शहर के महेश्वरी एकेडमी मैदान में चल रहे अंतरराज्यीय गर्ल्स टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में सिलीगुड़ी ने मालदा को छह विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सिलीगुड़ी ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी मालदा की टीम 98 रन बनाकर आल आउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी सिलीगुड़ी की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर विजयी लक्ष्य पूरा कर मैच जीत लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार को खेला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...