गोरखपुर, जुलाई 14 -- गोरखपुर, निज संवाददाता मंडल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित गौर्स गोरखपुर प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीसुनयना ज्वेलर्स ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत आसान जीत हासिल की। सोमवार को सेंट एंड्रयूज ग्राउंड पर खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीसुनयना ज्वेलर्स व एवरबॉन्ड टीमों की भिड़ंत हुई। श्रीसुनयना ज्वेलर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 146 रन बनाए। बारिश के कारण मुकाबला डकवर्थ-लुईस नियम के तहत खत्म किया गया और श्रीसुनयना ज्वेलर्स को विजेता घोषित किया गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एवरबॉन्ड की शुरुआत धीमी रही। विनय उपाध्याय और अरमान खान ने क्रमशः 16-16 रन बनाए। बारिश आने से पहले टीम का स्कोर 13 ओवर में सात विकेट पर 78 रन था। डकवर्थ-लुईस नियम के अनुसार यह स्कोर 13 ओवर में लगभग 96 रन ...