सहारनपुर, दिसम्बर 7 -- नानौता। नगर के किसान सेवक इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर खेले जा रहे नानौता क्रिकेट कप के सेमीफाइनल मैच में वार्ड 13 ने वार्ड 11 की टीम को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। रविवार को नानौता कप का पहला सेमीफाइनल खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर वार्ड 11 के कप्तान अहमद सिद्दीकी ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए वार्ड 11 की टीम की ओर से अज़लान सिद्दीक़ी और फरमान कुरैशी की बेहतरीन पारियों की मदद से 15 ओवर में 185 रन का भारी भरकम लक्ष्य रखा रखा। जिसका पीछा करने उतरी वार्ड 13 की टीम ने आसानी से प्राप्त कर लिया। फैसल ने 65 रन की धुआँधार पारी खेलते हुए 185 रन का लक्ष्य प्राप्त किया। फैसला द्वारा अच्छी पारी खेले जाने पर कमेटी ने फैसल को मैन आफ द मैच घोषित किया। मैच के दौरान दानिश मलिक एवं शाहिद अंसारी ने अंपायरिंग की तो कमे...