मिर्जापुर, अक्टूबर 30 -- मिर्जापुर। बीएचयू के बरकछ़ा स्थित साउथ कैंपस के खेल मैदान पर आयोजित प्रदेशस्तरीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता पर इस बार लगातार संकट के बादल छाये हैं। पहले दिन की प्रतियोगिता खिलाड़ियों के सड़क दुर्घटना में घायल होने से मची अफरा-तफरी के कारण विलंब से शुरू हुई। वहीं दूसरे दिन बुधवार की रात से ही रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते खेल प्रतियोगिताएं प्रभावित रहीं। किसी तरह से जुगाड़ कर लीग प्रतियोगिताएं कराई जा रहीं हैं। दूसरे दिन की पहले लीग प्रतियोगिता में मिर्जापुर की महिला कबड्डी की टीम ने सहारनपुर को 33-19 के अंतर से हराया। इसी तरह बस्ती ने झांसी को 18-08, अलीगढ़ ने प्रयागराज को 19-05, आजमगढ़ ने लखनऊ को 21-05, अयोध्या को आगरा 25-29, मुरादाबाद ने देवी पाटन को 17-12 और मेरठ ने गोरखपुर को 27-11 अंकों के अंतर से हराक...