भागलपुर, जनवरी 16 -- अकबरनगर प्रीमियर लीग (एपीएल) सीजन-2 में गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में सुपर किंग की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राइडर को छह विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। मुकाबले में टॉस जीतकर राइडर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 14 ओवर में राइडर की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 154 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर किंग की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 11.5 ओवर में ही चार विकेट खोकर 156 रन बना लिए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। सुपर किंग की जीत में ओपनर बल्लेबाज शिवम ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने मात्र 33 गेंदों में सात छक्के और पांच चौकों की मदद से शानदार 77 रन बनाए। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस...