मधुबनी, दिसम्बर 27 -- जयनगर,निज प्रतिनिधि। प्लस टू हाई स्कूल के मैदान में जयनगर प्रीमियर लीग के तहत खेले जा रहे जिला स्तरीय इनामी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में शनिवार को मुजफ्फरपुर ने जनकपुर को हराया। मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर की टीम 29 दिसम्बर को टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ेंगी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल के जनकपुर की टीम कुल 86 रन पर ऑल आउट हो गयी। जवाब में मुजफ्फरपुर की टीम ने 9वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। मुजफ्फरपुर के खिलाड़ी आदर्श मेन ऑफ द मैच घोषित किये गये। उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 3 छक्के व 3 चौके की मदद से 35 रन बनाये व अपनी टीम की ओर से 2 विकेट भी लिये। प्रदीप प्रभाकर,नप के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, कमेटी के अध्यक्ष पवन कुमार सिंह सचिव मनीष जयसवाल, बबलू राउत सहित ने उन्हें पुरष...