औरंगाबाद, जनवरी 3 -- हसपुरा छोटी फील्ड पर आयोजित सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला शनिवार को गहना और बरेलीचक की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें बरेलीचक की टीम ने छह विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गहना की टीम ने निर्धारित ओवर में सभी विकेट खोकर 72 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरेलीचक की टीम ने छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शानदार प्रदर्शन के लिए हैरी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ. रणविजय कुमार ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों और आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि खेल सामाजिक सौहार्द को मजबूत करता है और सभी जाति व समुदाय के लोगों को एकजुट करता है। आयोजन समिति की ओर से सचिव धर्मेंद्र कुमार लाला और राज कुमार ने अतिथियों को अंगवस...