भागलपुर, नवम्बर 20 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सैंडिस कंपाउंड में राज्यस्तरीय अंतर प्रमंडल अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच सारण बनाम कोसी प्रमंडल और दूसरा मैच तिरहुत बनाम मगध प्रमंडल मैच खेला गया। पहले मैच में सारण जबकि दूसरे मैच में तिरहुत प्रमंडल विजेता बना। इसी के साथ ग्रुप ए की पांच टीमों में शामिल दो टीमें तिरहुत और मगध प्रमंडल सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली है। गुरुवार को पहला मैच तिरहुत बनाम कोसी के बीच सुबह 8.00 बजे पूर्वाह्न जबकि दूसरा मैच मेजबान भागलपुर बनाम पटना के बीच दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा। यह जानकारी जिला खेल पदाधिकारी (डीएसओ) जय नारायण कुमार ने दी। तीसरे दिन के पहले सत्र में सारण की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोस...