सोनभद्र, जनवरी 31 -- विंढमगंज, हिन्दुस्तान संवाद। दुद्धी विकास खंड के महुली में चल रहे राजा बरियार शाह मेमोरियल अंतरराज्यीय फुटबाल टूर्नामेंट के छठे दिन शुक्रवार को दो मैच खेले गए। जिसमें सासाराम ने ओबरा व महुली ए टीम ने डेहरी बिहार को दो गोल से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहले मैच में खेल के फर्स्ट हाफ के 22वें मिनट में सासाराम के खिलाड़ी अरमान ने अपनी जोरदार किक के प्रहार से ओबरा की ओर पहला गोल डाला। गोल पड़ते ही खेल में रोमांच बढ़ गया। इसी बीच अगले ही 19वें मिनट में सासाराम के ही दस नंबर जर्सी के खिलाड़ी रिभांक ने दूसरा गोल कर प्रतिद्वंद्वी टीम को दबाव में ला दिया। सेकेंड हाफ में किसी टीम की तरफ से कोई गोल नहीं किये जाने की स्थिति में सासाराम ने ओबरा को 2-0 गोल से हराकर सेमीफाइनल मैच में जगह सुरक्षित कर लिया। दूसरा मैच मेजबान महुली ए ...