अलीगढ़, जून 5 -- फोटो, -ओजोन सिटी ग्राउंड पर अंडर-18 फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज अलीगढ़। अलीगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में ओजोन सिटी ग्राउंड पर तीन दिवसीय अंडर-18 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। पहले दिन रोमांचक मुकाबलों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में डोमिनेट अर और वॉरियर्स टीम आमने-सामने रहीं। डोमिनेट अर की टीम ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए वॉरियर्स को 6-0 से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।दूसरा मुकाबला ओजोन सिटी और फिनिक्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में भी ओजोन सिटी की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया। 2-1 से फिनिक्स को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। प्रतियोगिता का अगला मुकाबला गुरुवार को थ्रस्टिया और ओजोन सिटी के बीच होगा। यह मैच भी ओजोन सिटी ग्राउंड पर ही आयोजित होगा। इस अवसर प...