एटा, अक्टूबर 9 -- आगरा रोड स्थित श्याम बिहारी पब्लिक स्कूल में 11, 12 अक्तूबर से प्रदेश स्तरीय कबड्डी लीग प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। गुरुवार को आयोजक जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष बजीर सिंह यादव, चेयरमैन वीरेश यादव, सचिव रजनीश यादव ने कचहरी स्थित चाय-पानी रेस्टोरेंट में प्रेसवार्ता कर प्रतियोगिता आयोजन के बारे में जानकारी प्रदान की गई। एसोसिएशन अध्यक्ष बजीर सिंह यादव ने बताया कि 11, 12 अक्तूबर से प्रात: 10 बजे से प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शुरू होगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि एमएलसी करेंगे। उद्घाटन में एआरएम राजेश यादव, कबड्डी प्रतियोगिता पर्यवेक्षक पदमवीर सिंह मौजूद रहेंगे। सचिव रजनीश यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेशभर से आने वाली 14 टीमें प्रतिभाग करेंगी। इनमें मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, फिरोजाबाद, ब...