नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने गुरुवार, 23 अक्टूबर की रात न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। बारिश से बाधित इस मुकाबले को भारत ने 53 (DLS) रनों से जीता। हालांकि इस जीत के बावजूद कप्तान हरमनप्रीत कौर को एक डर सता रहा था। अभी तक खेले 6 मुकाबलों में भारत की बल्लेबाजी तो कमाल की रही, मगर बॉलिंग में भारत कमजोर नजर आया। हरमन का मानना है कि टीम को इसपर जल्द से जल्द काम करना होगा। भारत का लीग स्टेज का आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ 26 अक्टूबर को है। यह भी पढ़ें- भारत ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट, न्यूजीलैंड समेत ये 4 टीमें बाहर न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज करने के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा, "यह आसान नहीं था। लेकिन आज जिस तरह से हमने लड़ाई की, उसका श्रेय हमारी टीम को ...