बिहारशरीफ, अगस्त 31 -- सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उतरेगी टीम इंडिया पूल ए में जापान के खिलाफ होगा मुकाबला चीन भी महत्वपूर्ण मुकाबले में कजाकिस्तान का करेगा सामना आज के मैच : 1.00 बजे - चीन बनाम कजाकिस्तान। 3.00 बजे - भारत बनाम जापान। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एशिया कप मेंस हॉकी टूर्नामेंट के तीसरे दिन मात्र दो मुकाबले खेले जाएंगे। टीम इंडिया जापान के खिलाफ सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए मैदान में उतरेगी। पूल ए के इस मैच में टीम इंडिया का हौंसला बुलंद रहेगा। पहले मैच में संघर्ष करने के बाद टीम को चीन के खिलाफ जीत मिली थी। वहीं, दूसरे महत्वपूर्ण मैच में चीन का सामना कजाकिस्तान के साथ होगा। दोनों टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं। खिताब की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों के यह मुकाबला 'करो या मरो वाला होगा। जापान के खिलाफ रहना...