लोहरदगा, नवम्बर 10 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिला फुटबाल संघ के तत्वावधान में आयोजित लोहरदगा प्रीमियर लीग के सातवें दिन पहला सेमीफाइनल मैच में कैरो काइनेटिक ने 1-0 से भंडरा बुल्स को हरा दिया। दूसरा सेमीफाइनल मैच टाउन टाइटन बनाम कुड़ु नाइट्स के बीच खेला गया। पहले सेमीफाइनल मैच के मुख्य अतिथि लोहरदगा बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि खेल विभाग हेड रांची यूनिवर्सिटी अभय सागर मिंज थे। मौके पर डा गणेश प्रसाद ने कहा कि पहली बार लोहरदगा में इस तरह का आयोजन हुआ है। जिसमें अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भाग लिया है। यह आयोजन खेल का उत्सव ही नहीं, खिलाड़ियों को ऊंची उड़ान के लिए हौसला भी दे रहा है। स्थानीय खिलाड़ियों का भविष्य संवारने की दिशा में सांसद सुखदेव भगत का प्रयास सराहनीय है। मौके पर सांसद सुखदेव...