अमरोहा, मार्च 5 -- दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मैच में आस्ट्रेलिया पर चार विकेट से मिली जीत पर प्रशंसक झूम उठे। आतिशबाजी छोड़ते हुए भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने का जश्न मनाया। क्रिकेट प्रेमियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हुए शानदार जीत की मुबारकबाद दी। 84 रन पर विराट कोहली का विकेट गिरने के बाद मुश्किल वक्त से टीम को निकालते हुए हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की शानदार बल्लेबाजी पर प्रशंसक स्क्रीन के सामने उछलते दिखे। वहीं, पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को 265 के स्कोर पर रोकने में अमरोहा एक्सप्रेस से मशहूर मोहम्मद शमी ने अपनी अहम भूमिका निभाई। निर्धारित अपने दस ओवर में तूफानी गेंदबाजी करते हुए शमी ने तीन विकेट चटखाकर कंगारु टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। जिले में स...