हापुड़, जून 30 -- स्याना रोड पर स्थित वेदांत कॉलेज में चल रहे पांच दिवसीय 33वीं राष्ट्रीय बेसबॉल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम को बेहद नजदीकी मुकाबले में दिल्ली से हार का सामना करना पड़ा। प्रतियोगिता में शानदार खेल दिखाने के बावजूद उत्तर प्रदेश की टीम को अंतिम पलों में हार झेलनी पड़ी। यूपी बेसबॉल संघ के महासचिव एवं बेसबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के सह सचिव डॉ. दिनेश यादव ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया और उनके प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने बताया कि सेमीफाइनल मुकाबलों में लड़कों के वर्ग में पहला मैच ओडिशा और दिल्ली के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओडिशा को 9-0 के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली, जिसमें छत्तीसगढ़ ने 4-1 से जीत हा...