इटावा औरैया, नवम्बर 5 -- इटावा। प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर महिला व पुरूष बैडमिण्टन प्रतियोगिता का बुधवार को दूसरा दिन था। दूसरे दिन पुरूषों के 5 क्वाटर फाइनल तथा महिलाओं के मैच खेले गये। जिला क्रीडाधिकारी सर्वेंन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता के पुरुष एकल में आयुष मिश्रा अयोध्या व अजीत आजमगढ़ के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें आयुष मिश्रा सेमीफाइनल में पहुंचे। शिवम यादव अलीगढ़ व शिवम जोशी लखनऊ के बीच में मुकाबले में शिवम यादव सेमीफाइनल में पहुंचे। मोहम्मद ताज प्रयागराज व अभिनव वर्मा अयोध्या के बीच में मुकाबला मोहम्मद ताज सेमीफाइनल पहुंचे. महिला सिंगल्स में हरी नंदिनी वाराणसी व श्रेया पाल अयोध्या के बीच हुए मुकाबले में हरी नंदिनी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। राधिका लखनऊ व उज्वला पाल अयोध्या के मुकाबले में राधिका सेमीफाइनल में पहुंची। अद...