जमशेदपुर, अगस्त 17 -- डूरंड कप के क्वार्टर फाइनल में रविवार को जमशेदपुर एफसी का सामना डायमंड हार्बर एफसी से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शाम 4 बजे होगा। ग्रुप स्टेज में अजेय रहने वाली मेन ऑफ स्टील इस नॉकआउट मुकाबले में जीत के इरादे से उतरेगी, वहीं आई-लीग सेकेंड डिवीजन चैंपियन डायमंड हार्बर अपनी मजबूत टीम के साथ चुनौती पेश करेगी। कोच खालिद जमील के भारतीय राष्ट्रीय टीम का कार्यभार संभालने के बाद अंतरिम कोच स्टीवन डियास टीम की कमान संभाल रहे हैं। उनके नेतृत्व में जमशेदपुर ने ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया। विदेशी खिलाड़ियों की सीमित उपलब्धता के बावजूद टीम अपने नए भारतीय खिलाड़ियों और अनुभवी चेहरों पर भरोसा कर रही है। डायमंड हार्बर की टीम स्पेनिश कोच किबु विकुना के निर्देशन में उतरेगी। उनके पास विदेशी खिलाड़ियों का अनुभव है। स्...