विकासनगर, जून 17 -- कंप्यूटर तकनीक और एआई के क्षेत्र में शोध और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इक्फाई विवि में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया। जिसमें इंटेलिजेंट सिस्टम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा कंप्यूटिंग तकनीकी के क्षेत्र में कार्यरत शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। सेमीनार की शुरुआत करते हुए विवि के कुलपति डॉ. राम करण सिंह ने आज के दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की उपयोगिता और इसके विकास पर अपने विचार रखे। अनुसंधान, नवाचार और वैश्विक अकादमिक सहभागिता के प्रति विश्वविद्यालयों की भूमिका को भी रेखांकित किया। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद यूकॉस्ट के महानिदेशक डॉ. दुर्गेश पंत ने सॉफ्ट कंप्यूटिंग की दैनिक जीवन में उपयोगिता पर प्रकाश डाला। विशेषकर जटिल समस्याओं के समाधान और निर्णय लेने की प्रक्रिया को सरल ...