बुलंदशहर, जनवरी 12 -- नगर के प्रतिष्ठित गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय में सोमवार को शिक्षकों की शैक्षणिक एवं व्यवसायिक दक्षता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक दिवसीय फैकेल्टी एनरिचमेन्ट प्रोग्राम का गौरवमयी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य शिक्षकों को नवीन शिक्षण पद्धतियों, आधुनिक नवाचारों तथा तेजी से बदलते शैक्षिक परिदृश्य से रूबरू कराना रहा। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती मूर्ति के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद प्राचार्या डा. अंशु बंसल ने मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य डा. केडी. शर्मा, डा. अनिल कुमार, डा. अंजलि अग्रवाल और डा. कोमल यादव का स्वागत किया। अध्यक्षता करते हुए एनआरईसी कॉलेज खुर्जा के पूर्व प्राचार्य डा. केडी शर्मा ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों का निरंतर प्रशिक्षित होना बहुत जरूरी है तभी छात...