बरेली, अक्टूबर 13 -- डीएम अविनाश सिंह ने रविवार को किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेड़ा का निरीक्षण किया। उन्होंने चीनी मिल शुरू करने की तैयारियों पर नाराजगी जताई। डीएम ने चीनी मिल के अधिकारियों के साथ बैठक कर पेराई जल्द शुरू कराने के निर्देश दिए जिससे गन्ना किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अतिरिक्त गन्ना खरीद व तौल में पारदर्शिता बनाए रखने व किसानों को समय पर भुगतान करने के भी निर्देश दिए। यहां जिला गन्ना अधिकारी दिलीप कुमार सैनी, जीएम चीनी मिल किशन लाल, चीनी मिल फरीदपुर व मीरगंज के अभियंता आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...