लखनऊ, मई 15 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा है कि जेवर में लगने वाले अत्याधुनिक सेमीकंडक्टर प्लांट में हर महीने लगभग 20,000 वेफर्स और 3.6 करोड़ चिप्स तैयार किए जाएंगे। यह भारत की डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक ज़रूरतों को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएंगे। इस परियोजना में एचसीएल और फॉक्सकॉन कंपनियां साझेदार होंगी। सुनील कुमार शर्मा ने गुरुवार को कहा कि यह परियोजना उत्तर प्रदेश को सेमीकंडक्टर निर्माण का हब बनाएगी। इससे न सिर्फ आर्थिक विकास होगा, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के सपने को भी बल मिलेगा। जेवर को एक प्रमुख तकनीकी क्षेत्र के रूप में विकसित करने का हमारा सपना अब साकार हो रहा है। इस प्लांट में मोबाइल फोन, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल, पीसी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ के लिए डिस्प्ले ड्राइवर चि...