फरीदाबाद, जून 8 -- पलवल। दुघौला स्थित श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय देश को सेमीकंडक्टर निर्माण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई है। विश्वविद्यालय ने पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सेमीकंडक्टर डिवाइस पैकेजिंग नाम से एक नया पाठ्यक्रम शुरू किया है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया आगामी सप्ताह से शुरू की जाएगी। औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में छोटे-बड़े करीब 28 हजार उद्योग हैं। यहां सुई से लेकर एयरक्राफ्ट तक के पार्ट्स बनाए जाते हैं।सबसे जयादा पार्ट्स ऑटोमोबाइल से जुड़ी कंपनियों के बनते हैं। इसी प्रकार पलवल के दुघौला में अब धीरे-धीरे बड़े उद्योग स्थापित हो रहे हैं। देश में अभी सेमी कंडक्टर विदेशों से आयत होते हैं। भारत ने विदेशों पर निर्भरता कम करने के और सेमीकंडक्टर का निर्माण देश में ही करने की पहल की है। इसी उद्देश्य से श्...