नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- SPEL Semiconductor share price: बाजार में लिस्टेड कंपनी- SPEL सेमीकंडक्टर के शेयर में गुरुवार को रॉकेट सी तेजी थी। सप्ताह के चौथे दिन इस कंपनी के शेयर में 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा और इंट्रा-डे में Rs.206.90 पर पहुंच गया। यह लगातार दूसरा कारोबारी दिन है जब शेयर में अपर सर्किट लगा है। बता दें कि पिछले चार कारोबारी दिनों में इस माइक्रोकैप कंपनी के शेयर की कीमत 29 अगस्त, 2025 के Rs.126.45 के स्तर से 64 प्रतिशत बढ़ गई है। 17 सितंबर 2024 को यह शेयर Rs.239.50 तक गया था, जो 52-सप्ताह का हाई है।शेयरहोल्डिंग पैटर्न 30 जून 2025 तक SPEL सेमीकंडक्टर के पास कुल 46.12 मिलियन बकाया इक्विटी शेयर हैं। कंपनी में प्रमोटरों की 59.17 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इसके अलावा 40.83 प्रतिशत हिस्सेदारी रिटेल इंडिविजुअल्स शेयरहोल्डर्स (38.06 प्...