मधेपुरा, नवम्बर 18 -- मधेपुरा। बीएनएमवी कॉलेज में वाटिका लोकार्पण समारोह और अंतरराष्ट्रीय सेमिनार की सफलता के लिए मंगलवार को बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार ने की। उन्हें कहा कि महाविद्यालय परिसर में धन्वंतरि औषधीय वाटिका का निर्माण कराया गया है। वाटिका का लोकार्पण 21 नवंबर को कुलपति प्रो. बीएस झा करेंगे। उन्होंने बताया कि उद्यान में युवाओं के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित की गई है। प्रधानाचार्य ने बताया कि वाटिका में लगाए गए पौधे खासकर विज्ञान के छात्रों को विभिन्न प्रकार की जानकारी देने में मददगार साबित होगा। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा शिक्षक, छात्र और छात्राओं को नई प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने बताया कि 21 नवंबर को कुलपति प्रो. बीएस झा वाटिका का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर प...