गोपालगंज, मार्च 1 -- -नवोदय विद्यालस में पत्रकारिता में करियर को लेकर सेमिनार का हुआ आयोजन -प्राचार्य ने कहा हर छात्र में अद्वितीय कौशल व प्रतिभा की पहचान है जरूरी उचकागांव,एक संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय बलेसरा में शुक्रवार को पत्रकारिता में करियर के अवसर को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इससे संबंधित मार्गदर्शन प्राचार्य सुधाकर शुक्ला व पत्रकार प्रशांत पाठक के द्वारा दिया गया। प्राचार्य ने कहा कि हर छात्र में अद्वितीय ताकत और कौशल हैं। मार्गदर्शन परामर्शदाता इन शक्तियों की पहचान करने और उपयुक्त करियर विकल्पों के साथ मिलान करने के लिए मूल्यांकन करते हैं। छात्र अपने कौशल को सही कैरियर पथ के साथ जोड़कर अपने चुने हुए क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त कर आगे बढ़ सकते हैं। प्राचार्य ने कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता एक चुनौती पूर्ण कार...