दरभंगा, अक्टूबर 15 -- दरभंगा। एओ स्पाइन की ओर से शहर के एक होटल में सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान पीजी मेडिकल छात्र-छात्राओं के लिए क्विज का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को एओ स्पाइन की ओर से फेलोशिप प्रदान की गयी। सेमिनार के दौरान प्रतिभागियों को नवीनतम सर्जिकल तकनीकों, उपकरणों और प्रक्रियाओं का लाइव डेमो दिखाया गया। इससे युवा सर्जनों व पीजी छात्रों को काफी लाभ मिला। कार्यक्रम में देश-विदेश के ख्यातिलब्ध चिकित्सकों की उपस्थिति में सभी प्रतिभागियों ने स्पाइन ट्रीटमेंट की नवीनतम तकनीकों, आधुनिक विधियों और अनुभवों पर चर्चा की और नई शिक्षण पद्धतियों के प्रति उत्साह दिखाया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ शहर के प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. एसएन सर्राफ ने किया। अतिथियों के रूप मे...