सीवान, अगस्त 30 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के विद्या भवन महिला कॉलेज में भारतीय ज्ञान परंपरा पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन शुक्रवार को किया गया। विषय प्रवेश कराते हुए दर्शन शास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. रीता शर्मा ने वेदांग की चर्चा की। सेमिनार की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्राचार्य डॉ. चन्द्र भूषण सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में मैकाले की शिक्षा प्रणाली पर प्रकाश डाला। उन्होंने भारतीय ज्ञान परंपरा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से बात रखी। कहा कि इस तरह के एक दिवसीय सेमिनार से शैक्षणिक महौल में विविधिता आती है। इससे छात्राओं का उत्साह भी बना रहता है। प्रत्येक विभाग इस तरह के आयोजन का प्रयास करें। वहीं, डॉ. पूजा कुमारी ने भारतीय ज्ञान परंपरा के मूल स्रोत की चर्चा की। उन्होंने वेदांग, दर्शन, धर्मशास्त्र, इतिहास, पुराण, कल...