हमीरपुर, दिसम्बर 1 -- भरुआ सुमेरपुर। ग्राम पंचायत पंधरी की एक होनहार बेटी ने हरियाणा में आयोजित टोयोटा बोशोकु डिवाइस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित सेमिनार में प्रथम स्थान प्राप्त करके घर परिवार के साथ प्रांत एवं जिले का नाम रोशन किया है। शनिवार को हरियाणा के बावल में टोयोटा बोशोकु डिवाइस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने क्वालिटी सर्कल पर सेमिनार का आयोजन किया था। इसमें पंधरी की जुग्गीलाल गुप्ता की पुत्री खुशबू गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त करके घर परिवार के साथ प्रांत एवं जिले का नाम रोशन किया है। बिटिया की इस सफलता पर पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है। परिवार में हर्ष का माहौल है। पंधरी के पूर्व प्रधान अरविंद उर्फ़ बाले गुप्ता, नीना गुप्ता, मैकुलाल गुप्ता, अंकित गुप्ता आदि ग्रामीणों ने इस सफलता पर हर्ष जताते हुए बिटिया को बधाई दी ह...