प्रयागराज, दिसम्बर 11 -- प्रयागराज, संवाददाता। भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्था प्रयागराज की ओर से गुरुवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में नैतिक मानक, ऑडिटिंग मानक समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई है। दिल्ली से आण् सीए आरके गौर ने बताया कि एथिक्स का मूल उदेश्य सही एवं गलत आचरण का निर्धारण करना और सार्वजनिक विश्वास को बनाए रखना होता है। नैतिकता पेशेवर लेखाकारों को यह दिशा देती है कि किस परिस्थिति में कौन सा आचरण स्वीकार्य है और कौन सा नहीं है। वहीं, ऑडिटर को वित्तीय विवरणों पर मत व्यक्त करते समय पूर्ण स्वतंत्रता, निष्पक्षता और नैतिक दायित्वों का पालन करना आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन सीए अरुणिमा हलदर ने किया है। इस मौके पर सीए सुशील कुमार शुक्ला, सीए अभिनय कोहली, सीए अनुपम अग्रवाल समेत ...