महाराजगंज, फरवरी 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। धनेवा स्थित जिला स्टेडियम में ताइक्वांडो खिलाड़ियों के प्रशिक्षण को लेकर सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में ब्लैक बेल्ट के 16 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। महराजगंज डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अभिषेक कुमार विश्वकर्मा ने खिलाड़ियों को वार्म अप एक्सरसाइज के नये नियमों के बारे में अवगत कराया। सचिव अभिषेक कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि ताइक्वांडो खिलाड़ियों को विश्व ताइक्वांडो के द्वारा किए गए नए अपडेट को लेकर हमेशा तैयार रहना होगा। खिलाड़ियों को नए अपडेट के बारे में जानकारी नहीं होगी तो पिछड़ जाएंगे। नए अपडेट में वॉर्म अप एक्सरसाइज में नये उपयोगी अभ्यास जैसे स्ट्रेचिंग आदि और फाइट में कुछ नये नियमों को जानना जरूरी है। कहा कि इसके अलावा पूंसे के स्टेप में भी संशोधन किए गए हैं। इसके बा...