काशीपुर, मई 10 -- काशीपुर। एसआईएमटी कॉलेज में कृत्रिम बुद्धिमत्ता, चुनौतियां, अवसर और भविष्य की पीढ़ी पर प्रभाव विषय पर एक सेमिनार हुआ। जहां पर विदेश से भी विशेषज्ञों ने ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया। शनिवार को रामनगर रोड स्थित श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी में सेमिनार की शुरुआत संस्थान के अध्यक्ष रविंद्र कुमार के स्वागत भाषण से हुई। जिसमें उन्होंने वैश्विक शिक्षा सहयोग को बढ़ावा देने और छात्रों को भविष्य की तकनीकी चुनौतियों के लिए तैयार करने के प्रति बद्धता को रेखांकित किया। कार्यक्रम का उद्घाटन आईआईएम के प्रोफेसर राजीव कुमार ने किया। मुख्य वक्ता प्रो. आशुतोष भट्ट ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कक्षा, व्यापार और समाज में बड़े बदलाव का रहा है और नए अवसर पैदा कर रहा है। यहां प्राचार्य डॉ. एसएस कुशवाहा, डॉ.योगराज सिंह, इजराइल से...