प्रयागराज, अगस्त 17 -- द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया प्रयागराज ब्रांच की ओर से रविवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में टैक्स ऑडिट पर सेमिनार का आयोजन किया गया। अतिथि सीए पंकज शाह (इंदौर) और सीए एडवोकेट रोहित कपूर (अमृतसर) ने प्रतिभागियों को टैक्स ऑडिट से जुड़े विषयों पर जानकारी दी। फॉर्म 3सीए, 3 सीबी और 3सीडी, आईटीआर फॉर्म (1 से 7 तक) तथा ट्रस्ट एवं चैरिटेबल सोसाइटी से संबंधित फॉर्म 10बी व 10बीबी पर चर्चा की गई। संचालन सीए स्वर्णिमा अग्रवाल ने किया। इसमें प्रयागराज सहित भदोही, मिर्जापुर, लखनऊ, वाराणसी आदि विभिन्न शहरों से आए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने भाग लिया। अंत में प्रयागराज ब्रांच की मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष सीए सुशील कुमार शुक्ला, सचिव सीए अभिनय कोहली, कोषाध्यक्ष सीए शैंकी केसरा, सीए अत्ता उर रहमान ने आभार व्यक्त किय...