सोनभद्र, जनवरी 8 -- सोनभद्र। आइडियल होम्योपैथिक वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से 10 एवं 11 जनवरी को आचार्य शांति सागर सभागार हरिपर्वत आगरा उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित संगठन के द्वितीय अखिल भारतीय होमियोपैथिक मेडिकल सेमिनार (स्वास्थ्य संगोष्ठी) का आयोजन होना है। जिसमें देशभर के होम्योपैथिक चिकित्सकों की तरफ से प्रस्तुत किए जाने वाले विषय शोधपत्र, कैंसर जैसे असाध्य रोग आदि पर चर्चा की जाएगी। इस राष्ट्रीय सेमिनार में जिले के होम्योपैथ चिकित्सक डा. चंद्रभूषण देव पांडेय, डा. आनंद नारायण, डा. रविशंकर मिश्रा प्रतिभाग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...