गोंडा, अगस्त 20 -- गोंडा, संवाददाता। शहर के सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कालेज मे बुधवार को बीए व बीकाम की छात्राओं के लिए कैरियर काउन्सिलिंग पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। लखनऊ से आए राज पाण्डेय ने छात्राओं को कैरियर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. आरती श्रीवास्तव ने छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर के सम्भावनाएं की जानकारी दी। कहा कि महाविद्यालय में मंडल का पहला कारपोरेटर रिसोर्स सेन्टर स्थापित किया जाएगा। प्राचार्य ने बताया कि छात्राओं को इंटर्नशिप का मौता, कैंपस प्लेसमेंट, कैरियर काउन्सिलिंग सहित अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जायेंगी। सेमिनार में रंजना बन्धु, डॉ. नीलम छाबड़ा, डॉ. हरप्रीत कौर, डॉ. मौसमी सिंह, डॉ. आशु त्रिपाठी, डॉ. अमिता श्रीवास्तव, डॉ. रश्मि द्विवेदी, कंचन लता पाण्डेय, सुनीता पाण्डे...