रुडकी, अप्रैल 5 -- श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गणित विभाग में शनिवार को क्लासेज ऑफ मैथमेटिक्स विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में छात्राओं को गणित के एतिहासिक पृष्ठभूमि से अवगत कराया गया। शनिवार को गणित विभाग की अध्यक्ष डॉ पारुल चड्ढा ने गणित के इतिहास, पाइ की वेल्यू और उसका गणित में उपयोग के बारे में जानकारी दी। सेमीनार में बीएससी की छात्राओं ने भाग लिया। छात्रा वैष्णवी ने पैथागोरस प्रमेय, तनु और निधि ने महान गणितज्ञों विषय में, तरु और शालू ने पाई की वैल्यू का प्रयोग, सालिहा और शुभी ने वैदिक गणित, आंचल ने गणित की प्राचीन ज्यामिति और सविता ने पैथगोरस प्रमेय के इतिहास के विषय पर अपनी प्रस्तुति दी। प्राचार्या डॉ. अनुपमा गर्ग ने बताया कि मानव सभ्यता के विकास के साथ-साथ गणित का भी अपना इतिहास है। सभ...