बिहारशरीफ, जनवरी 27 -- तीन दिवसीय स्त्री एवं प्रसूति विशेषज्ञों के कांफ्रेंस का हुआ समापन राजगीर के कन्वेंशन सेंटर में 24 से 26 जनवरी तक हुआ आयोजन फोटो: राजगीर डॉक्टर-राजगीर के कन्वेंशन सेंटर में इंडियन एसोसिएशन ऑफ गायनोलोजिकल एंडोस्कोपिस्ट्स के सेमिनार में शामिल डॉक्टर। राजगीर, निज संवाददाता। स्थानीय कन्वेंशन सेंटर में 24 से 26 जनवरी तक इंडियन एसोसिएशन ऑफ गायनोलोजिकल एंडोस्कोपिस्ट्स की बिहार शाखा का तीन दिवसीय सम्मेलन 'युवा आईएजीइ का समापन रविवार को हुआ। इस सेमिनार में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ युवा चिकित्सकों ने सर्जरी की नयी तकनीक सीखी। युवा चिकित्सकों को की होल सर्जरी की नयी तकनीकों की जानकारी दी गयी। प्रसिद्ध अस्पतालों के चिकित्सकों ने अपनी शल्य कला का प्रदर्शन कर करीब 300 चिकित्सकों को सर्जरी की महत्ता से अवगत कराया। डॉ. शैलेश...