अररिया, सितम्बर 22 -- अररिया, वरीय संवाददाता। जिला परिषद भवन के सभागार अररिया में मेरा युवा भारत अररिया के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में प्रतिभागी युवाओं को केंद्र एवं बिहार सरकार की प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी गयी। कार्यशाला का उद्घाटन जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी कुमार सान्याल सहित अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में जिले के सभी नौ प्रखंडों से आए हुए युवा प्रतिभागी शामिल हुए। कार्यशाला में महाप्रबंधक जिला उद्योग विभाग अररिया, डीआरसीसी प्रबंधक , जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम एवं एड्स विभाग पदाधिकारी, पंचायती राज विभाग अररिया, जीविका अररिया और अन्य विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रतिभागी युवाओं को दी। इस कार्यशाला की अध्यक्षता मेरा युवा भारत अररिया के ...