गिरडीह, जून 30 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के फुलची पंचायत के जोधपुर गांव स्थित एसएचजी प्रशिक्षण भवन जोधपुर में रविवार को मांझी परगना सुसार बैसी एवं सिद्धू -कान्हू संथाल जुवा़न गांवता प्रखंड इकाई गांडेय के बैनर तले एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा सामूहिक रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में वक्ताओं ने पूर्वजों के आंदोलन स्वरुप बने सीएनटी और एसपीटी एक्ट के प्रावधानों को सख्ती से लागू कराने को लेकर विस्तृत से चर्चा की गई। पूर्व जिला परिषद सदस्य हीरालाल मुर्मू ने कहा कि किसी भी समाज को गति देने का काम उस समाज के युवा के कंधे पर होता है। आदिवासी समाज के युवा शिक्षा, स्वरोजगार के साथ समाज के पिछड़े लोगों को सहयोग दे, सहारा दे ताकि समाज में कोई भी बेसहारा न रहे। कार्यक्रम को मुखिया सं...