काशीपुर, जुलाई 31 -- काशीपुर, संसवाददाता। केजीसीसीआई की ओर से आयोजित सेमिनार में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर रीजनल पीएफ कमिश्नर (कुमाऊं रेंज) सिद्धार्थ सिंह मुख्य अतिथि रहे। गुरुवार को बाजपुर रोड स्थित केजीसीसीआई सभागार में आयोजित सेमिनार में कुमाऊं गढ़वाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने कहा कि 'निधि आपके निकटकर्मचारी भविष्य निधि संगठन की एक परिणामोन्मुखी पहल है। इसके माध्यम से सरकार रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करने के लिए सार्थक प्रयास कर रही है। यह सेमिनार विशेष रूप से रोजगार से संबंधित विषयों पर केंद्रित है, जिसमें मुख्य रूप से ईएलआई योजना की जानकारी साझा की जाएगी। यह एक लाख करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी योजना है। केजीसीसीआई के महासचिव नितिन अग्रवाल ने कहा कि यह कार्...