किशनगंज, मार्च 5 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि डीआरडीए कार्यालय परिसर स्थित कनकई सभागर में पूर्णिया से आये आयकर अधिकारी प्रसून कुमार झा की अध्यक्षता में मंगलवार को सेमिनार आयोजित किया गया। मौके पर नीरज कुमार आयकर निरीक्षक, शुभजीत देवनाथ सहित संबंधित विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे। जिसमें संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आयकर अधिनियम के तहत विभिन्न प्रावधानों की गहन जानकारी दी गई। इस सेमिनार एवं जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आयकर अधिनियम 1961 के टीडीएस प्रावधानों पर सेमिनार/जागरूकता कार्यक्रम पर रिपोर्ट और आयकर अधिनियम, 1961 के अध्याय वीआईए के तहत गलत कटौती का दावा करके रिफंड के गलत दावों के बारे में जागरूक किया गया। आयकर अधिनियम 1961 के टीडीएस प्रावधान पर जागरूकता कार्यक्रम और आयकर अधिनियम, 1961 के अध्याय 6ए के तहत गलत कटौती का दावा क...