अलीगढ़, अगस्त 5 -- अलीगढ़। विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के फार्माकोलॉजी विभाग द्वारा फार्माकोविजिलैंस प्रोग्राम ऑफ इंडिया के एडीआर मॉनिटरिंग सेंटर के सहयोग से 'स्तनपान को प्राथमिकता देंरू टिकाऊ सहयोग प्रणाली बनाएं विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य प्रस्तुति फाइनल ईयर की रेजिडेंट डॉ. प्रज्ञा हांगमा सुब्बा ने दी। प्रो. सैयद जियाउर रहमान ने स्तनपान को एक सार्वजनिक स्वास्थ्य प्राथमिकता बताया। उन्होंने बताया कि कैसे डब्लूएचओ और यूनिसेफ जैसे संगठनों ने स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक प्रयास किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...