मुजफ्फरपुर, जून 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के तत्वावधान में मुजफ्फरपुर ऑर्थोपेडिक क्लब की ओर से शनिवार को दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान वाराणसी के डॉ. अजीत सैगल ने टेढ़े घुटने को सीधा करने का तरीका बताया। इसके लिए एक वर्कशॉप का भी आयोजन किया। कार्यक्रम में चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में नई उपलब्धियां भी गिनाई गई। रामदयालु स्थित एक होटल में आयोजित सेमिनार का उद्घाटन केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। सेमिनार के वैज्ञानिक सत्र में लगभग 45 रिसर्च पेपर पढ़े गए। ऑर्थोपेडिक्स के पीजी विद्यार्थियों ने भी रिसर्च पेपर पढ़ा। ऑर्थोपेडिक्स के ट्रीटमेंट की वैज्ञानिक विधि का चित्रांकन पोस्टर प्रेजेंटेशन के माध्यम से किया। सेमिनार में बिहार ऑर्थोपेडिक...