मुरादाबाद, दिसम्बर 26 -- रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3100 का असिस्टेंट गवर्नर्स व डिस्ट्रिक्ट टीम लर्निंग सेमिनार उदयपुर में संपन्न हुआ। सेमिनार का उद्देश्य रोटरी वर्ष 2026-27 के लिए नेतृत्व क्षमता का विकास, हाई-परफॉर्मेंस क्लब्स की संरचना व 2026-28 के लिए दीर्घकालिक व समन्वित दृष्टि को सुदृढ़ करना रहा। शुभारंभ पीडी जीजीएस धामा, पीडीजी वाईएम गुप्ता, पीडीजी संगीता कुमार, पीडीजी संजीव रस्तोगी, पीडीजी हरि गुप्ता, पीडीजी डीके शर्मा, डीजीई पायल गौर एवं डीजीएन डॉ. काव्य एस रस्तोगी ने किया। चेयरमैन पीडीजी हरि गुप्ता ने सेमिनार की रूपरेखा व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। पीडीजी संजीव रस्तोगी ने द्वि-वर्षीय योजना को रोटरी के लिए दूरदर्शी कदम बताया। दूसरे दिन द्वितीय टीम-बिल्डिंग गतिविधियां, हास्य सत्र तथा डीजीई एकेएस. उदय पिलानी, डीजीई एकेएस. अरुण बघारिया एवं ड...