मधेपुरा, दिसम्बर 19 -- मधेपुरा निज संवाददाता भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में इस साल के अंत तक एक दर्जन से अधिक नेशनल, इंटरनेशनल सेमिनार, वेबिनार, वर्कशॉप, संगोष्ठी का आयोजन कर छात्र छात्राओं को नई तकनीक की जानकारी दी गई। विश्वविद्यालय सहित विभिन्न कॉलेजों में शैक्षणिक कार्यक्रमों को बेहतर बनाने और छात्रों को बेहतर ज्ञान हासिल करने के लिए विभिन्न विषयों पर सेमिनार, संगोष्ठी, वर्कशॉप छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। यहां के छात्र दूसरे विश्वविद्यालयों में भी आयोजित होने वाले सेमिनार में अपना शोध पत्र प्रस्तुत करते हैं। जिससे विश्वविद्यालय की गरिमा बढ़ती है। ऐसे आयोजन से विश्वविद्यालय का शैक्षणिक माहौल में बदलाव होने लगा है। छात्रों में ज्ञान अर्जन की जिज्ञासा बढ़ने लगी है और वे वर्ग कक्ष में उपस्थिति देने लगे हैं। विश्ववि...