कटिहार, दिसम्बर 11 -- सेमापुर, संवाद सूत्र सेमापुर बाजार के कई मोहल्लों में कूड़े का अंबार है। मोहल्ले के आसपास तो दूर की बात लोग कई मुख्य सड़क एवं उसके किनारे कचरे फेंकने से बाज नहीं आते। स्थिति बद-से-बदतर हो गई है कि जब आम-अवाम इन सड़कों से गुजरते हैं तो दुर्गंध के कारण नाक पर रुमाल रख लेते हैं। आये दिन तो लोग जैसे-तैसे इस गंदगी भरे रास्ते होकर आते-जाते हैं, लेकिन बरसात में स्थिति काफी नासूर बन जाती है। बरसात में विभिन्न मोहल्लों के सड़क एवं उसके इर्द-गिर्द फेंके गए कूड़े-कचरे की सड़न से माहौल दुर्गंधमय हो जाती है। सेमापुर हाट एवं पंचायत भवन जाने वाली सड़क के इर्द-गिर्द कचरे का अंबार है। सड़क एवं उसके किनारे यत्र-तत्र फेंके गए कूड़ा-करकट के साफ-सफाई की दिशा में कोई पहल होते नहीं देखी जा रही है। वही ग्रामीण मुन्ना कुमार,रवि कुमार ने जिला प्रशासन ...