मोतिहारी, मई 14 -- पीपराकोठी, एक संवाददाता। कोटवा प्रखंड में सिरसिया में सोमवार देर शाम आई आंधी-तूफान ने एक किशोर की जान ले ली। उसके फूस के घर पर सेमल का एक विशाल वृक्ष गिर गया। जिसमें दब कर उसकी मौत हो गई। किशोर की पहचान अनवारूल हक के आठ वर्षीय पुत्र रोज महम्मद के रूप में हुई है। मौत के बाद घर में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि जब आंधी तूफान आया तब उसके घर वाले खतरे को देखते सभी बच्चे को लेकर आनन फानन में बाहर निकल गए। परंतु वह बच्चा घर में ही छुप गया। जब परिजनों ने उसकी खोज की तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के घर के दोनों ओर पक्के का मकान है। उसके घर के पीछे सटे खेत में विशाल सेमल का वृक्ष था। जिसे पाटीदारी के विवाद के कारण काटा नहीं जा रहा था। वृक्ष काफी पुराना बताया जाता है...